नई दिल्ली : पुनीत माथुर। माता वैष्णो देवी के भक्तों के ठहरने के लिए मंदिर परिसर में ही निर्मित दुर्गा भवन का उद्घाटन शनिवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया श्रद्धालुओं के रुकने की विशेष व्यवस्था होगी खुशखबरी है। 3 हजार लोगों की क्षमता वाले दुर्गा भवन का निर्माण श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा किया गया है। इससे अब भक्तों को मंदिर परिसर में ही रुकने की सुविधा मिल सकेगी। 



जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “कटरा से माता वैष्णो देवी भवन परिषद तक बनाए जाने वाले रोपवे पर उठे बवाल को शांत करने के लिए प्रदेश प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है। यह कमेटी स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश करेगी।” 

अब चैत्र नवरात्र पर वैष्णो देवी में भक्तों को निःशुल्क ठहरने की सुविधा मिलेगी। यह 5 मंजिला भवन 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। भवन में चार लिफ्टें लगी हैं, वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है और प्रत्येक फ्लोर पर विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल वाशरूम का निर्माण किया गया है।

Share To:

Post A Comment: