ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 28 मार्च को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के एबीएसई इंजीनियरिंग कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की लाभकारी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनांतर्गत छात्र-छात्राओं को 1346 टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये।
देश के युवा को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जोड़ने और सशक्त स्किल्ड बनाने के लिए सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर बेहद कारगर साबित हो, इसके लिए ये डिजिटल अभियान लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।
गाजियाबाद में कई हजार विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकासवादी विजन के तहत युवाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेकों योजनाएं आज कार्यरत हैं।
ग़ाज़ियाबाद सांसद ने सभी बच्चों को टैबलेट वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दी और टैबलेट के सार्थक उपयोग से आप जीवन में क्या क्या बदलाव ला सकते हैं, उसपर सभी को संबोधित किया।
देखें वीडियो: -
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक, एबीएसई कॉलेज के अध्यक्ष नीरज गोयल एवं अन्य कॉलेज स्टाफ व क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment: