साहिबाबाद। सोमवार देर शाम को राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ग़ाज़ियाबाद की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री पीसीएल श्रीवास्तव एवं संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने किया। इस बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी डीसी माथुर को सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ ग़ाज़ियाबाद का जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई। 

महासभा के ग़ाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने ये घोषणा करते हुए कहा कि डीसी माथुर की कार्यशैली एवं संघटनात्मक क्षमता को देखते हुए ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जा रही है। 

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पीसीएल श्रीवास्तव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने डीसी माथुर को पटका पहना कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

डीसी माथुर ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि महासभा ने जो जिम्मेदारी दी है मैं पूरी निष्ठा एवं लगन से उसका पालन करूँगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीएल श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, प्रतीक माथुर, बृजेश श्रीवास्तव, शिल्पी श्रीवास्तव, वैभव सक्सेना, नितिन मोहन माथुर, अनीश माथुर, सुशील सिन्हा, संदीप श्रीवास्तव, जयश्री सिन्हा, मुकेश जोहरी, शौर्य श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: