स्वामी दिव्यानंद जी महाराज - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - भारत तिब्बत सहयोग मंच, ने यह कहा, कि अब हम यानी भारतवासी आने वाले समय में बिना किसी सरकारी दांवपेच या परेशानी के, बाबा मानसरोवर की यात्रा कर अपने देवाधिदेव महादेव जी का दर्शन कर पाएंगे, जो कि वर्तमान में चाइना के हिस्से में आता है, हमारे लिए दुख और चिंता का विषय है, बाबा हमारे हैं, हम सनातनियों के हैं, हमारे सभी देवों के देव महादेव त्रिलोकीनाथ हमारे हमारे शत्रु चाइना के क्षेत्र में पड़ता है, भारत के सनातनियों को, बाबा के श्रद्धालुओं को मानसरोवर जाकर दर्शन करना सुलभ नहीं हो पाता, क्योंकि वहां जाने के लिए पहले तो पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है, फिर वीजा बनवाना, इसके उपरांत अपने शत्रु को पैसा जमा करके, अपने बाबा का दर्शन करना संभव हो पाता है, जो कि भारत के सामान्य नागरिक के लिए एकदम से असंभव है।
स्वामी जी ने यह भी कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच संगठन की यात्रा माननीय डॉ इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में पिछले 24 वर्षों से चल रहा है, मानसरोवर की मुक्ति के लिए संगठन संघर्षरत रहा है, संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय पंकज गोयल जी का अथक प्रयास से संगठन पूरे देश भर में बहुत ही मजबूती के साथ कार्य कर रही है।
संगठन के कार्य से संतुष्ट होकर ही ने स्वामी दिव्यानंद महाराज जी ने यह विश्वास जताया, कि हमारी लड़ाई, हमारा संघर्ष अवश्य ही पूरा होगा और हम में से कोई भी व्यक्ति हवाई जहाज से, रेल यात्रा करके या फिर अपनी गाड़ियों से या किसी भी माध्यम से बिना पासपोर्ट वीजा, बिना शत्रु को पैसा जमा किए, हम बाबा मानसरोवर का दर्शन कर पाएंगे।
स्वामी जी ने यह भी कहा संपूर्ण देशवासियों का एक धार्मिक कर्तव्य भी है कि अपनी दैनिक पूजा में बाबा महादेव जी से यह संकल्प करें, कि " बाबा आप हम सबों को ऐसी शक्ति, प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करें, इस संघर्ष को पूर्ण करके शीघ्र ही हम आप तक पहुंच पाएं "।
"" हर हर महादेव......!!
Post A Comment: