ग़ाज़ियाबाद। श्री महंत मार्तण्ड पशुपति नाथ अखाड़ा पंकज त्यागी ने बताया कि कल मेरे घर पे ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बम जैसी कोई चीज़ फेंकी गई। जिससे मेरा परिवार बहुत परेशान है। इसके पहले भी मुझे सर तन से जुदा के धमकी भरे कई पत्र आ चुके हैं। हमने पुलिस को सूचना दे दी है। पर अभी तक भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है।
पंकज त्यागी ने बताया कि वैसे मेरी किसी से भी दुश्मनी नहीं है। पर मैं एक संत हूँ। सनातन धर्म का पालन करता हूँ। कोई भी हमारे सनातन धर्म के विरुद्ध कोई कृत्य करेगा या बोलेगा तो मैं चुप नहीं रह सकता। मैंने जिलाधिकारी से लेकर पुलिस के बड़े अफसरों को लिखित में सारी बात दे दी है। पर लगता है कि मामले को हल्के में लिया जा रहा है। अगर मुझे और मेरे परिवार को कुछ होता है तो प्रशासन जिम्मेदार होगा।
पंकज त्यागी ने कहा कि चाहे जो हो, मैं डर कर चुप बैठने वालों में से नहीं हूँ। मैं सनातन धर्म में पैदा हुआ हूँ। अपने धर्म के खिलाफ बोलने वाले का मैं हर हाल में विरोध करूँगा। मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूँ कि जल्द से जल्द मेरे परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
देखिए महंत पंकज जी से बातचीत के महत्वपूर्ण अंश: -
Post A Comment: