साहिबाबाद। इंदिरापुरम शक्तिखंड 4 में जयपुरिया स्कूल के ठीक सामने ही पान मसाला और सिगरेट की बिक्री हो रही है। वहीं पर डीपीएस स्कूल के सामने भी खोखा लगा हुआ है।
इसी प्रकार हर्षा माल चौराहे पे सेंट टेरेसा स्कूल, शक्तिखंड 2 के बिल्कुल पास खोखा लगाकर सिगरेट पान मसाले की खुलेआम बिक्री जारी है।
नियमानुसार स्कूल के पास इन वस्तुओं की बिक्री प्रतिबंधित है। पर उपरोक्त स्थानों पर नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रहीं हैं।
आखिर किसकी शह पर स्कूल के पास सिगरेट पानमसाला बिक रहा है और क्यों प्रशासन आँख मूंद कर बैठा है, ये एक बड़ा सवाल है।
Post A Comment: