साहिबाबाद। बुधवार देर शाम को ज्ञानखण्ड 4, इंदिरापुरम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री पीसीएल श्रीवास्तव एवं संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने किया। इस बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश श्रीवास्तव को ग़ाज़ियाबाद का जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई।
महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पीसीएल श्रीवास्तव ने ये घोषणा करते हुए कहा कि बृजेश श्रीवास्तव की कार्यशैली एवं संघटनात्मक क्षमता को देखते हुए ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जा रही है। साथ ही शिल्पी श्रीवास्तव को ग़ाज़ियाबाद जिला के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा बनाये जाने की घोषणा की गई।
बृजेश श्रीवास्तव और शिल्पी श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, हम पूरी निष्ठा एवं लगन से उसका पालन करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीएल श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, शिल्पी श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, डीसी माथुर, राजीवकांत, संदीप श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, शौर्य श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Post A Comment: