साहिबाबाद:बृजेश श्रीवास्तव। इंदिरापुरम में नीतिखंड एक स्थित दिव्यांग पार्क दिव्यांग बच्चों के लिए बनाया गया है। पर आजकल गार्ड ना होने के कारण नार्मल बच्चे, बड़े सभी इस पार्क में घुस जा रहे हैं। यहां के झूलों का दुरुपयोग कर रहे हैं, कबड्डी खेल रहे हैं, हुल्लड़ मचा रहे हैं। उद्यान इंस्पेक्टर ओम सिंह ने बताया कि होमगार्ड ड्यूटी पर रहते हैं। जब कमांडेंट राकेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि दुपहर दो बजे तक गार्ड ड्यूटी पर रहता है। फिर अगला गार्ड रात 10 बजे आता है।
दुपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक कोई गार्ड ड्यूटी पर नहीं होता। जबकी इसी दरम्यान बड़ी संख्या में नार्मल बच्चे पार्क में घुस जाते हैं।
संवाददाता ने पार्क के हालात बताये तो राकेश कुमार ने कहा कि जीडीए में एसके भारती को पूँछिये। वहां से डिमांड आएगी तब व्यवस्था की जाएगी।
कुल मिलाकर सबकी लापरवाही की वजह से दिव्यांग बच्चे पार्क में जा नहीं पा रहे हैं। पार्क की दुर्दशा हो रही है। ये पार्क जीडीए के अधीन है।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: