साहिबाबाद। बृहस्पतिवार को विजया अपार्टमेंट इंदिरापुरम में सत्यनारायण भगवान की कथा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ये आयोजन भाजपा नेता एवं वार्ड 98 अध्यक्ष उदयवीर सिंह के द्वारा आयोजित किया गया।
उदयवीर सिंह ने बताया कि पुत्र विनीत चौधरी के 25वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज बड़े ही भक्तिभाव से सत्यनारायण भगवान की कथा परिवार एवं मित्रों के साथ सुनी। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने सब्ज़ी, पूड़ी एवं हलुवे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी ने विनीत चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय शुक्ला, महामंत्री उमाशंकर तोमर, मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, मनोज डागा, दिनेश सिंह, प्रशांत राघव, डीसी माथुर, देवाशीष दत्ता सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
Post A Comment: