साहिबाबाद। मंगलवार को इंद्रप्रस्थ चैरिटेबल डिस्पेंसरी, न्याय खंड 3, इंदिरापुरम द्वारा कंसेंट्रेटर मशीन निःशुल्क दी गई। यह मशीन सेक्टर 2 वैशाली में रहने वाले रविंद्र कुमार की पत्नी के लिए दी गई है। यह मशीन रामेश्वरी नादान बर्तवाल सेक्टर 5 वैशाली द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी।
प्रदीप उनियाल ने बताया कि यह कार्य जगमोहन रावत अभयखंड के प्रयासों से किया गया।
Post A Comment: