साहिबाबाद। शुक्रवार 24 फरवरी को सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के सदस्य बीडी साहनी की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ का जश्न बड़े ही धूमधाम से इंडिया हैबिटेट सेंटर, इंदिरापुरम में मनाया गया।
इस जश्न में एसोसिएशन के सभी सदस्य शामिल हुए। सभी ने बीडी साहनी को बधाई दी एवं उपहार भेंट किये। बीडी साहनी ने सभी मेहमानों को धन्यवाद प्रेषित किया।
जश्न में खाने पीने के दौर के साथ ही गीत संगीत की महफ़िल भी सजाई गई। सरदार चन्नी ने अपनी लाजवाब शेरोशायरी से समां बांध दिया। नवीन दत्ता और वरुण बहल ने मुहम्मद रफी और मुकेश के शानदार गीत प्रस्तुत किये तो लोग खुशी से झूम उठे।
देखें वीडियो: -
देर शाम तक संगीत की धुन पर लोग थिरकते रहे। सरदार चन्नी के भांगड़ा नृत्य से हीरा रेस्टोरेंट में उपस्थित सभी लोग उत्साहित होकर नाचने लगे।
देखें वीडियो: -
इस अवसर पर बीडी साहनी, डीसी माथुर, संतोष जैन, आरपी मिश्रा, सीएम शाह, सरदार चन्नी, मुकेश महाजन, केएस वर्मा, नवीन दत्ता, विजेन्दर शर्मा, वरुण बहल, डीआर जिन्दल, जेपी शर्मा, सतबीर सिंह, एसपी शाह, केपी सिंह, विनोद जामवाल, अशोक, एके अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Post A Comment: