इंदिरापुरम। भूरिशृंगा फाउंडेशन (श्री श्याम सुंदर गौशाला) की ओर से 8 जनवरी 2023 को इन्दिरापुरम गाज़ियाबाद में गौ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिस में बहुत से गौप्रेमी लोगो ने हिस्सा लिया।
इस गोष्ठी के द्वारा गायों के प्रति सेवा भावना जगाना और गायों की रक्षा का प्रण लेना को बढ़ावा देने और उनके पालन के लिए सुविधाओं को एकजुट और उनको कार्यशील करने के विषय में बातचीत हुई। इस गोष्ठी में आयोजकों के अलावा आए हुए गौ प्रेमियों ने भी अपने अपने विचार रखे कि किस तरह हम गायों की रक्षा कर सकते हैं और जो गाय बूढ़ी हो जाती हैं या बीमार और घायल होती है उनके लिए कैसे-कैसे उपचार किए जा सकते हैं।
इस गोष्ठी में आए हुए सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम में हृदय से सम्मिलित होकर अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर संयोजक - अनिल गुप्ता के साथ साथ उपेंद्र द्विवेदी, ललित, अनिल गोयल, अनिल गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, राजीव कान्त, राजा राम, प्रदीप गुप्ता, भदौरिया, अंकुर, सूर्यकांत ने भी अपनी अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
Post A Comment: