ख्वाब बड़े होने चाहिए क्योंकि जितने बड़े ख्वाब होगे,मेहनत उतनी ही ज्यादा होगी और मेहनत का परिणाम देर से ही सही मिलता जरूर है ऐसा ही कुछ कहानी है सत्यम कुलश्रेष्ठ की l

सत्यम कुलश्रेष्ठ ने एम यू अलीगढ़ द्वारा आयोजित रेट 2023 मे जीव विज्ञान विषय में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक प्राप्त करके जिले का मान बढ़ाया, बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत सत्यम अब जैव विविधता एवं परिस्थितिकी विज्ञान पर अपना शोध कार्य आरंभ करेगे l

वर्तमान में लखनऊ पब्लिक स्कूल में जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत सत्यम ने बचपन से ही उत्तर प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के सैकड़ों मिशन चला कर आम लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है l

इस मौके पर उन्होंने अपने माता पिता एवं परिवार के साथ साथ अपने गुरु एवं सीबीएसई डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. आनंद जी, का शुक्रिया अदा किया जिनके मार्गदर्शन से उन्हें ये सफ़लता प्राप्त हुई, इससे पहले वर्ष 2021 मे सत्यम कुलश्रेष्ठ की बहन दिव्या कुलश्रेष्ठ ने भी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा आयोजित डाॅक्टरेट फेलोशिप मे सफ़लता प्राप्त की थी lइस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि वो किसान भाईयों के कुछ नया शोध करे जिससे कृषि क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा जा सके एवं किसान भाईयों की मदद की जा सके l

Share To:

Post A Comment: