साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 22 जनवरी को महिला पतंजलि योग समिति दिल्ली एनसीआर की अध्यक्षा सविता तिवारी के प्रेरक मार्गदर्शन एवं जिला प्रभारी कुमकुम राजपूत के दिशा निर्देशन में कार्यकारिणी तथा वार्ड प्रभारी बहनों के सहयोग से कैलाश मानसरोवर भवन इंदिरापुरम में सविता तिवारी का प्रवास हर्षोल्लास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी बहनों को दीदी जी का सानिध्य प्राप्त हुआ और दीदी जी के प्रेरणादायक आशीष वचन सुनकर सभी कृतार्थ हुए। 

इस अवसर पर कैलासाचार्य उदय कौशिक, अनीता कौशिक (प्रशिक्षण शिविर प्रभारी), अर्चना गुप्ता (कोषाध्यक्ष), शांता तनेजा (राज्य कार्यकारिणी), जयंती प्रसाद (सचिव दिल्ली एनसीआर), समिता तोमर (मीडिया प्रभारी), सुजाता (महामंत्री छतरपुर), दुर्गेश (राष्ट्रीय अध्यक्ष) एवं एसके तनेजा की विशेष उपस्थिति रही। 

इस अवसर पर पूनम बंसल, बिमला शर्मा, कौशल्या भारद्वाज, ममता देवी, लता कांडपाल, निशा गर्ग, आरती देवल, शोभा कपूर, रेनू बंसल, अनिता महाजन, गीता कुमारी, ललिता सिंह, नीलिमा सिंह, वैशाली श्रीवास्तव, रंजीता वर्मा, सुनीता यादव, पूनम वैश्य, मीना सती, अनिता रावत, मीना श्रीकोटी, दीपा श्रीवास्तव, संजू, सपना, बृजेश श्रीवास्तव, रवि देवल, डीसी माथुर, आरिफ उपस्थित रहे। योग शिक्षिका मीशु ने उपस्थित सभी बहनों को भेंट स्वरूप रुद्राक्ष दिए। 

कार्यक्रम के समापन पर साहिबाबाद जिला प्रभारी कुमकुम राजपूत ने कहा कि गुरुदेव के आशीर्वाद और आप सभी के सम्मिलित प्रयासों से सफल प्रोग्राम के इस शुभ अवसर पर मैं आप सभी प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद और अभिनंदन करती हूं।

देखें वीडियो: -



Share To:

Post A Comment: