साहिबाबाद। इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया सनराइज सोसायटी में शनिवार को सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का 356वां प्रकाश उत्सव बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। उत्सव में सैकड़ो निवासियों ने वर्ष के अंतिम दिन गुरु गोविन्द सिंह को याद करते हुए एक सेवा लंगर का आयोजन किया, जिसमें सोसायटी के कई परिवारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ख़ास बात यह रही कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की सामाजिक समानता के आधार पर लंगर का भोजन सोसायटी के ही कई घरों से बन कर आया। 

कार्यक्रम का आरम्भ  कीर्तन और प्रार्थना के साथ किया गया। गुरु की अरदास के बाद गुरु का  लंगर चला इसके पश्चात सोसायटी के हेल्पर स्टाफ, मेड्स, गार्ड्स, प्रेस वाले आदि से लंगर का प्रारम्भ किया गया, तत्पश्चात सोसायटी के लोगो ने भी लंगर छका। 

कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख रूप से मीनाक्षी वर्मा, नेहा कौर, भूपेंदर कौर, गुरप्रीत सिंह, निशि तलवार, अरविन्द सिंह, अजीत और अमन कौर का अतुलनीय योगदान रहा। 

कार्यक्रम के संयोजक मंडल ने कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति के लिए पुलिस प्रशासन का शुक्रिया भी किया।

Share To:

Post A Comment: