गाजियाबाद। रविवार 15 जनवरी को गाजियाबाद में राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत संघठन के द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया।
सिंटू शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति हमारा सांस्कृतिक पर्व है। इस समय मौसम परिवर्तन होता है। रातें छोटी और दिन बड़े होने शुरू होते हैं। आज के दिन सभी अमीर गरीब मिलजुलकर खिचड़ी खाते हैं। इससे हमारे समाज में समरसता आती है।
कार्यक्रम में सिंटू शर्मा प्रदेश महासचिव, नीरज कुमार प्रदेश सचिव, पवन कुमार जिला अध्यक्ष, जय श्री जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, सोनिया देवी जिला सचिव, सोनम बवल जिला सदस्य, पदमा जिला सदस्य सभी मौजूद रहे।
Post A Comment: