ग़ाज़ियाबाद। बृहस्पतिवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) व दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के स्थापना दिवस को उत्सव रूप में मनाते हुए, पुंडरीक फाउंडेशन ने श्रद्धेय डॉ आशीष गौतम से प्रेरणा लेते हुए 12 विभिन्न स्थानों पर वृहद वितरण में सुरक्षा कवच इम्यूनिटी बूस्टर चाय का वितरण 5700 वंचित, अभावग्रस्त, रोगियों, ग्रामीणों, कामगारों, बुजुर्गो वा आमजनमानस में किया गया। 

स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र व आध्यात्मिक ज्ञान को समेट कर लक्ष्य जिसमे सम्पूर्ण समाज का भला हो, संदेश को प्रसारित किया गया। 

कैलाश मानसरोवर भवन के कैलासाचार्य उदय कौशिक जी, एमएमजी हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ चतुर्वेदी, पीएचसी वैशाली से डॉ ऋतु वर्मा प्रमुख तौर पर रहे। 

इस मौके पर विभिन्न सेवा केंद्रों को आध्यात्मिक भाव लिए कैलाश मानसरोवर भवन से बृजेश श्रीवास्तव, डीसी माथुर, के पी सिंह, एमएमजी हॉस्पिटल से विकास भदौरिया, महाराणा प्रताप भवन से प्रमोद शिशोदिया, मंगल चौक से स्वराज लालाजी, मकनपुर मोड़ से अरविंद चौहान, भोवापुर ग्राम से मोहित व रोबिन, शॉप्रिक मॉल से मनोज चौहान, सेक्टर 5 वैशाली से सारा चौहान, ग्राम कड़कड़ मॉडल से पार्षद जयवीर राठौड़, बुध विहार से डॉ सचिन भार्गव (स्पर्श संस्था), वृंदावन से योगेश पुंडीर व पुंडरीक फाउण्डेशन से हेमंत बाजपेई, विपिन गिरी, रोहित गिरी, यू पी सिंह, अंकित ठाकुर,देवपाल गुड्डू, राजकुमार, राजिंदर भाटी, विवेक, अंकुर शर्मा, प्रह्लाद दुआ, गौतम रावल, विकास रावल, वरुण सिंह पुंडीर आदि ने सेवा भाव दिया व "सुरक्षा कवच" अभियान को आगे बढ़ाया।





Share To:

Post A Comment: