साहिबाबाद। भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रान्त की ओर से मंगलवार को सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरू श्री गुरू नानक प्रगटोत्सव के शुभ अवसर पर इन्दिरापुरम संकल्प शाखा के सहयोग से देहदान और अंगदान विषय पर विशाल जन जागरण अभियान चलाया गया।
इन्दिरापुरम गुरूद्वारा जिसने पिछले वर्ष कोरोना काल में कोरोना मरीजों को आक्सीजन की सेवा करके बहुत यश पाया और लगातार कोरोना और डेन्गू मरीजों को चिकित्सीय सुविधाओ को लेकर कई कीर्तिमान स्थापित किये। उसने ही खालसा हैल्प इन्टरनेशनल के माध्यम से आज गुरूपर्व के अवसर पे विशाल रक्तदान शिविर, मेडिकल कैम्प और देहदान अंगदान के लिए जन जागरण अभियान चलाया। जिसके अन्तर्गत भारत विकास परिषद संकल्प इन्दिरापुरम परिवार के सहयोग से पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रान्त ने एक विशाल सम्पर्क अभियान चलाया। आज लगभग 40000 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारे मे आकर अपनी सेवाये दी, गुरूबानी का पाठ किया और लंगर प्रसाद भी छका।
इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रान्त के प्रान्तीय चेयरमैन राकेश अग्रवाल, अनिल भारद्वाज (शाखा संरक्षक), डॉ एमके गर्ग, राजेन्द्र प्रसाद अरोरा, सलेक त्यागी, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अमित शर्मा, प्रशांत शर्मा, बृजेश श्रीवास्तव, जया श्रीवास्तव, ममता तिवारी, तृप्ति त्रिपाठी, सरिता सक्सेना, रेखा तथा भारत विकास परिषद संकल्प शाखा इंदिरापुरम एवं दधिची देहदान समिति इन्दिरापुरम ने आगन्तुक श्रद्धालुओ को देहदान और अंगदान विषय पर उनकी जिज्ञासाओ का न केवल समाधान किया वरन उनको संकल्प पत्र भी दिये। जिससे वह सभी संकल्प ले कर इस विराट राष्ट्रीय अभियान मे अपनी भागीदारी निभा सके।
इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष और खालसा हेल्थ इन्टरनेशनल के प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग रहा।
Post A Comment: