साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। 4 नवंबर दिन शुक्रवार को उत्तराखंड बग्वाल ईगाश का त्योहार न्याय खंड एक इंदिरापुरम में मनाया जाएगा।

संयोजक महेश नेगी ने बताया कि पुरानी मान्यताओं के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जब श्रीलंका पर विजय प्राप्त करने के पश्चात अयोध्या पहुंचे थे, तब उत्तराखंड में इसी दिन पता चला था। इसलिए इस त्यौहार को राम जी के आने की खुशी में बड़े भव्य एवं उत्साह उमंग के साथ मनाते हैं। इस दिन चीड़ की लकड़ी की बेला बनाकर आग से सुंदर सा नृत्य करते हैं। नए नए पकवान बनाते हैं। मिठाई, पकौड़े, जलेबी तरह तरह के व्यंजन बनते हैं। इसमें सभी बच्चे बूढ़े महिला एवं पुरूष भाग लेते हैं। ढोल दमाऊ के साथ नाच गाना अनेक मांगलिक गीत चलते हैं। 

दूसरी मान्यता यह भी है कि माधव सिंह भंडारी जब नेपाल के राजा से लड़ाई जीत कर आए थे तो उस दिन से यह त्योहर मनाया जाता है। 

इस त्यौहार के संयोजक महेश नेगी एवं संरक्षक आनंद पांडे ने इस त्यौहार को भव्य बनाने के लिए विशेष केदारनाथ से लकड़ी मंगाई है।

देखें वीडियो: -



Share To:

Post A Comment: