साहिबाबाद। इनरव्हील क्लब स्वयंसिद्धा ने इंदिरापुरम नीतिखंड-1 के साई एन्क्लेव में दो दिवसीय बेकरी वर्कशॉप का आयोजन किया। केक कैफे की श्रद्धा गुप्ता ने विभिन्न स्वादों के स्वादिष्ट केक, कप केक, जार केक, डोनट्स और केक आइसिंग बनाना सिखाया।
सभी को प्रमाणपत्र दिए गए।
क्लब की अध्यक्षा सुषमा गोयल ने बताया कि यह कार्यशाला सभी महिलाओं को लघु उद्योग शुरू करने में सक्षम बनाएगी।
Post A Comment: