साहिबाबाद। रविवार को स्वर्ण जयंती पार्क इंदिरापुरम में उन्नति पब्लिक स्कूल ने अपना 20वाँ वार्षिक समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बड़ी संख्या में पेरेंट्स ने बच्चों के कार्यक्रमों का आनंद उठाया। दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
जहाँ गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम को आरंभ किया गया वहीं अंत में राष्ट्रीय गान जन गण मन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्रों ने बहुत अच्छे-अच्छे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें एक ओर धार्मिक प्रस्तुति हनुमान चालीसा थी तो वहीं दूसरी ओर बच्चों ने नृत्य, हास्य नाटक, योग और विभिन्न प्रकार की भारतीय संस्कृति के अंतर्गत प्रस्तुति दी। जिनको वहां आए हुए सभी लोगों ने दिल से सराहा और कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम बच्चों द्वारा और विभिन्न रंगों से भरा हुआ था कि वहां बैठे हुए सभी अतिथि उन कार्यक्रम को देखकर दिल से सराहना कर रहे थे। कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ अंत में स्कूल की अध्यापिकाओं ने भी सुंदर प्रस्तुति दी जोकि दिल को मोहने वाली थी।
इस कार्यक्रम में उत्थान पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नरेश शर्मा, प्रिंसिपल रीना शर्मा, स्कूल इंचार्ज लवली शर्मा और स्कूल की अध्यापिकाएं भावना, पूजा, अंशु, रजनी, काजल, अंजू, निधि, पूनम, मीना ने अपना अपना योगदान दिया।
मुख्य अतिथियों और गणमान्य अतिथियों में वी.के.जैन चेयरमैन नेशनल चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी, डी के अरोड़ा डिप्टी चेयरमैन नेशनल चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी, अभिषेक जैन, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल से सत्येंद्र एवं संजय प्रकाश, जी सी के मॉडल स्कूल से डॉक्टर सुमित त्यागी, भारत विकास परिषद संकल्प शाखा इंदिरापुरम से जयनारायण वत्स प्रांतीय संयोजक, अनिल भारद्वाज शाखा संरक्षक, अमित शर्मा डायरेक्टर ऑफ सनराइज इंटरनेशनल स्कूल एवं शाखा प्रकल्प प्रभारी, जया श्रीवास्तव शाखा सचिव, ममता तिवारी शाखा महिला संयोजिका, अनीता वत्स प्रकल्प प्रभारी, अंजना रंजन प्रकल्प प्रभारी, मीनू सक्सेना, बृजेश श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, बृजेश पांडे एवं अंकिता पांडे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: