साहिबाबाद। इंदिरापुरम में विगत तीन दिनों से डेंगू के ख़िलाफ़ स्वास्थ्य विभाग एवं भाजपा मण्डल का संयुक्त अभियान जारी है। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बृजेश श्रीवास्तव को एंटी लारवा केमिकल छिड़काव अभियान का इंदिरापुरम मण्डल संयोजक बनाये जाने के बाद से लगातार ये अभियान चलाया जा रहा है।

बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में इंदिरापुरम के सभी पार्षदगण तथा सभी भाजपा कार्यकर्ता अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

मण्डल अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि डेंगू के ख़ात्मे तक ये अभियान जारी रहेगा। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को शिप्रा सनसिटी, आदित्य मेगा सिटी, अहिंसा खंड में विजया अपार्टमेंट, अरिहंत रेजीडेंसी, जीसी सेंटम, बालाजी, जेएनसी, प्रिंसेस पार्क, डीपीएस स्कूल की नाली, गौर वेलोरियो, डिजायर रेजीडेंसी एवं एसपीएस सोसायटियों में एंटी लारवा केमिकल का छिड़काव कराया गया।

इस कार्य में प्रमुख रूप से स्वाति चौरसिया, उदयवीर सिंह, सुषमा गंगवार, स्वाति चौहान, प्रशांत राघव एवं पूजा तिवारी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

मण्डल संयोजक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब जनता में इस अभियान को लेकर चर्चा एवं प्रसन्नता दिखाई पड़ने लगी है। आदित्य मेगा सिटी की आरडब्लूए की अध्यक्षा रोहिनी खोसला ने छिड़काव के पश्चात खास फोन करके स्वास्थ्य विभाग एवं पूरी टीम का धन्यवाद किया।

देखें वीडियो: -




Share To:

Post A Comment: