ग़ाज़ियाबाद। रविवार को इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ट्रांस हिंडन गाजियाबाद ब्रांच द्वारा 5वीं वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 150 से अधिक बाल रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।

इस कॉन्फ्रेंस में मेडिकल साइंस के क्षेत्र में होने वाली नवीनतम जानकारी और शोध कार्यों से चिकित्सकों को अवगत कराया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डॉ संतोष शंखधर के कर कमलों से किया गया। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सचिन भार्गव ने बताया कि आईएपी और स्पर्श सोसाइटी साथ मिलकर जिले में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए एक स्कूल हेल्थ प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं जिसमें इन बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और इलाज की सुविधाएं उनके स्कूल में ही निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस सुविधा का लाभ एक बड़े वर्ग के उन बच्चों को मिलने जा रहा है जो अपनी आर्थिक स्थिति के चलते छोटे-छोटे स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और मुख्यधारा से कटे हुए हैं।

देखें वीडियो: -



Share To:

Post A Comment: