साहिबाबाद। रविवार को शिप्रा रिवेरा, इंदिरापुरम में वनवासी रक्षा परिवार की संघटनात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभाग संयोजक विश्वनाथ त्रिपाठी ने उपस्थित सदस्यों को संघठन के आने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
संघठन के विस्तार की दृष्टि से ग़ाज़ियाबाद विभाग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने विजय रस्तोगी को हरनंदी महानगर के उपाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। साथ ही मिथलेश कुमार को भाग अध्यक्ष एवं शैलेन्द्र सिंह को भाग उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की। उपस्थित सभी सदस्यों ने ॐ के उच्चारण के साथ नए दायित्व का स्वागत किया।
नई जिम्मेदारी मिलने पर तीनों सदस्यों ने संघठन का आभार जताते हुए कहा कि हम पूरी लगन और निष्ठा से अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से विभाग अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, विभाग संयोजक विश्वनाथ त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष गोविंद नारायण, नगर सहसंयोजक कन्हैया प्रसाद, विजय रस्तोगी, मिथलेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव एवं राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: