साहिबाबाद। शनिवार को प्रयास एक आशा सामाजिक संस्था ने निःशुल्क शिक्षा अभियान के तहत पढ़ने वाले बच्चों के साथ तथा पुण्डरीक फाउंडेशन के साथ बहुत ही धूमधाम से दीवाली मनाया।
संस्था की ओर से बच्चों को दीवाली गिफ्ट में दिये, मोमबत्ती दिए गए। बच्चों द्वारा फूलों की रंगोली बनाई गई।
पुण्डरीक फाउंडेशन ने बच्चों को जुस, एमुनिटी बूस्टर, शेम्पू के पाउच, हैंडवाश डेटोल दिए।
सभी स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम को सराहा तथा बच्चों को टॉफी एवम बिस्किट के पैकेट दिए।
गिफ्ट पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। कार्यक्रम में बच्चों की उपस्थिति लगभग 40 रही।संस्थापिका जयश्री सिन्हा ने बताया कि पिछले चार साल से जरूरतमन्द बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए हम बच्चों के साथ ही दीपावली का त्योहार मना रहे हैं।
इस अवसर पर संस्थापिका जयश्री सिन्हा, सुशील कुमार सिन्हा, स्मृति अनुपम, निशा चौधरी, अमित चौधरी, असमी, एवम पुंडीर फाउंडेशन के वरुण पुंडीर एवम स्वराज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Post A Comment: