साहिबाबाद। शुक्रवार को भारत विकास परिषद संकल्प शाखा ने संस्कृति, संस्कार, सेवा की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति ओम सनराइज़ स्कूल इंदिरापुरम में दिवाली उत्सव मनाते हुये प्रस्तुत की। स्कूल के बच्चों ने बहुत सुंदर रामायण का मंचन किया। लोगों को मंचन के माध्यम से संदेश दिया कि बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। साथ में रंगारंग कार्यक्रम भी किये गए। 

कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सभी ने वंदेमातरम का गायन किया। 

स्कूल में बच्चे ड्रेस में तो आ जाते हैं लेकिन कई बार चप्पल में आते हैं। आगे सर्दियों का मौसम आ रहा है इसलिए शाखा ने साधन विहीन 400 बच्चों को जूता वितरण किया। बच्चे नए जूते मिलने पर बहुत ही खुश नज़र आए। सभी ने साथ में सहभोज किया व राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

सभी अतिथियों ने दिवाली उत्सव एवं जूता वितरण के इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। 

इस अवसर पे मुख्य अतिथि क्षेत्रिय सचिव पवन गौतम, अति विशिष्ट अतिथि प्रांतीय चेयरपर्सन आभा जिंदल, विशिष्ट अतिथि  अवंतिका हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ प्रीति सिंघल, अतिथि संदेश शाखा संरक्षक अरुण गुप्ता, निगम पार्षद निर्मला त्यागी, शाखा संरक्षक अनिल भारद्वाज, उपाध्यक्ष अनिल जैन, कोषाध्यक्ष रोहित मित्तल, सचिव जया श्रीवातस्व, महिला संयोजिका ममता तिवारी, अमित शर्मा, तृप्ति त्रिपाठी, सुभाष गर्ग, पूनम बंसल, अंजना रंजन, अनिता चौहान, अनिता गोयल, वंदना ठाकुर, सत्य प्रकाश, एमके गर्ग, बृजेश श्रीवास्तव, प्रांतीय प्रौढ़ संयोजक जय नारायण वत्स, अनिता वत्स, तनु, स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं व सभी स्टाफ़ का भरपूर सहयोग रहा।

कार्यक्रम के समापन पे अनिल भारद्वाज ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत विकास परिषद संकल्प शाखा ऐसे सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करती है जो हमेशा शाखा के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देते हैं।



Share To:

Post A Comment: