ग़ाज़ियाबाद। बाल कल्याण समिति गाज़ियाबाद के तत्वावधान में जयपुरिया सनराइज ग्रीन, इंदिरापुरम में शनिवार संध्या 'चाइल्ड सेफ्टी सेमिनार' का सफलतापूर्ण आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ना सिर्फ सोसाइटी अपितु बाहर के लोगों ने भी बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।
गाज़ियाबाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जीपी भद्रदास ने बताया कि आज के समय में बच्चों की सुरक्षा पूरे समाज की जिम्मेदारी है और हमें अपने बच्चों को किसी भी अप्रिय घटना क़े लिए जागरूक और सचेत करना बहुत जरुरी है। साथ ही जितना संभव हो सुरक्षा का ज्ञान उन्हें बाल्यकाल से ही कराना चहिये। ये उनके शारीरिक और मानसिक विकास दोनों की लिए जरुरी है।
इस सेमिनार में "गुड टच बैड टच", बाल सुरक्षा जागरूकता, पोक्सो कानून आदि की बारे में अभिभावकों और बच्चों से चर्चा की गयी।
भद्रदास ने भविष्य में इस तरह के और भी आयोजन करने का आश्वाशन भी दिया। इस कार्यक्रम में वक़्ता क़े रूप में मोनिका खान (फाउंडर सनराइज नेस्ट) और तृप्ति हिस्सारिआ का भी अमूल्य योगदान रहा।
कार्यक्रम के संचालन में मुख्य रूप से सूचित सिंघल, मिनाक्षी, स्वाति, प्रेरणा, नुरूपमा एवं प्रियंका का स्नेह योगदान रहा।
Post A Comment: