ग़ाज़ियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के सहयोग से रोटरी क्लब गाजियाबाद द्वारा 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छ गाजियाबाद अभियान का समापन समारोह आईपीईएल कॉलेज, गाजियाबाद में 10 अक्टूबर को आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा, विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार सिंह डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, नितिन गौर नगर आयुक्त गाजियाबाद, गंभीर सिंह नगर मजिस्ट्रेट गाज़ियाबाद, ऋतु सुहास एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन गाजियाबाद, रो. जितेंद्र यादव पूर्व विधायक, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो.ललित खन्ना व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रो. पीयूष गुप्ता, रो. प्रियतोष गुप्ता एवं रो. अंकिता शास्त्री द्वारा किया गया।
इस महा सफाई अभियान ने बिना रुके 8 दिन में 200 घंटे का लक्ष्य सफलतापूर्वक किया एवं अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अर्जित कर संपूर्ण क्लब मेंबरों ने इस रिकॉर्ड का इंडियन बुक रिकॉर्ड द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर के रो. सुभाष गुप्ता ,रो. आशुतोष शास्त्री, रो. वरुण शर्मा, रो.सुरेंद्र अरोड़ा, रो.रविंदर अरोड़ा, रो. राकेश चतुर्वेदी, रो.विवेक त्यागी, रो.रोहित अग्रवाल व अन्य सभी सदस्यों ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपना योगदान दिया।
यह सफाई अभियान कार्यक्रम नंद ग्राम से प्रारंभ होकर पटेल नगर लोहिया नगर, तुरब नगर, चौधरी मोड़ सेक्टर 23 कमला नेहरू नगर, लाल कुआं से होता हुआ साउथ साइड जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में सफलतापूर्वक समाप्त हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती आशा शर्मा ने अपने संबोधन में इस महा सफाई अभियान की जमकर सराहना एवं भविष्य में ऐसे सामाजिक कार्य एवं शहर में जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया।
देखें मेयर ग़ाज़ियाबाद से विशेष बातचीत: -
Post A Comment: