नई दिल्ली: पुनीत माथुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आज यानी 17 सितंबर को 72वां जन्मदिन है। जिसको भव्य तौर पर मनाने के लिए देशभर में कई आयोजन हो रहे हैं। 

इस शुभ अवसर पर आनंद लीजिए कवियत्री अनु ठाकुर जी (टिहरा सरकाघाट मंडी, हिमाचल प्रदेश) की इस सुंदर रचना का....


🙏प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी🙏


प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की कहानी 

अनु की कलम क्या बोल रही जुबानी

17 सितम्बर 1950 में मोदी जी का जन्म हुआ जगह का नाम गुजरात

गुर्जर गई वो रात और अब हुआ प्रभात

पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी

पुत्र हुए उनके नरेंद्र दामोदर दास मोदी

माता का नाम सुहाया हीरा बेन

बनी भार्या उनकी यशोदा बेन 

अपने माता-पिता की तीसरी संतान 

देखो संभाल रही है पूरा हिंदुस्तान

संघर्ष भरी रही देखो बचपन से जवानी

गली चौराहे नुक्कड़ दुकान पर पड़ी चाय पिलानी

18 साल की उम्र में हुआ विवाह।अलग हुए थे दोनों बिना विवाद

ना जाने क्या रही होगी बात 

या अनुकूल नहीं हालात

किंतु जीवन सबका अपना-अपना अकारण हम क्यों करें ताक झाक

पूरी कर ली जब अपनी पढ़ाई

निकल पड़े आर एस एस में शामिल होकर

अपने हक के लिए लड़ो लड़ाई

बात ये उन्होंने सबको समझाई

1987 में बी जे पी में हो गए शामिल

गुजरात चुनाव अहमदाबाद 

नगर पालिका में भूमिका निभाई

रहा नतीजा बी जे पी को जीत दिलाई

मोदी जी में कूट-कूट कर भरी है बुद्धिमानी और चतुराई

इसीलिए गुजरात बी जे पी के ब्रांच महासचिव की भूमिका निभाई

सिलसिला यूं शुरू हुआ और बढ़ता गया

देश के इतिहास में नित नया आयाम गढ़ता गया

1995 में बी जे पी ने गुजरात में पहली सरकार बनाई

सिर्फ 1995 तक ही बी जे पी सत्ता में आई

मोदी जी ने 2001 में गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ा था 

केशु भाई पटेल जी के खराब स्वास्थ्य से हुई कठिनाई

7 अक्टूबर 2021 को कुशलता देख मोदी जी को गुजरात की बागडोर इनके हाथ थमाई

देखा ना फिर कभी पीछे मुड़कर 

लड़े चुनाव और जीते भी 

किया मुकाबला डटकर

हुआ 2002 में गोधरा कांड,

यात्रियों से भरी ट्रेन में किसी ने आग लगाई

हुए सांप्रदायिक दंगे लगभग 900 से 2000 लोगों ने अपनी जान गवाई

दंगे का मोदी जी पर आरोप लगाया

इस्तीफा दो अपने पद से दबाव बनाया

2009 में एसआईटी दल को जांच का जिम्मा थमाया

और 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने मोदी जी को ग्रीन सिग्नल दिखाया

तीन बार गुजरात से मुख्यमंत्री का जिम्मा इनके हाथ में आया

2012 में फिर से चौथी बार 

गुजरात मैं चयनित हुई मोदी सरकार

सक्षम शासक की दुनिया में पहचान बनाई

मोदी जी की कुशलता देखो सबके सामने आई

2014 में बने देश के प्रधानमंत्री 534 वैसे 282 सीटें अपने नाम कराई

सत्ता में आकर तरह तरह की योजनाएं चलाई 

जिसका लाभ उठा रहा है देश का हर बंधु भाई 

2019 में मोदी जी फिर से जीते

बड़े-बड़े धुरंधर पड़ गए फीके।

कवियत्री अनु ठाकुर जी
टिहरा सरकाघाट मंडी, हिमाचल प्रदेश


Share To:

Post A Comment: