साहिबाबाद। रविवार को वैशाली सेक्टर तीन स्थित चित्रगुप्त पार्क में चित्रांश परिवार ने मिलकर अपने पितरों का ध्यान एवं पितृ पूजन किया।
संवाददाता से बातचीत में महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति जी महाराज ने बताया कि आज पितृपक्ष की अमावस्या तिथि को शुद्ध मन से हवन और पूजन का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर जी के साथ समाजसेवी बृजेश श्रीवास्तव, डॉ प्रकाश श्रीवास्तव, कपिल श्रीवास्तव, डीसी माथुर, यूसी सक्सेना, आकाश श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, विकास सक्सेना तथा बड़ी संख्या में चित्रांश बंधु एवं गणमान्य अतिथि शामिल रहे।
पूजन के पश्चात चित्रांश श्री राजू श्रीवास्तव के असमय निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
अंत में चित्रगुप्त पार्क की सफाई एवं कार्यक्रम स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए महामण्डलेश्वर जी महाराज ने स्थानीय पार्षद नीलम भारद्वाज को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
Post A Comment: