नई दिल्ली : पुनीत माथुर। विगत रविवार को प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन कैराना (शामली) द्वारा स्वास्थ विभाग की छापेमार कार्यवाही के विरोध में चिकित्सक सभा एवं मैडिकल मोटिवेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आर. के. शर्मा ने की जबकि चीफ गेस्ट पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस.के. शर्मा रहे। मंच संचालन डॉ. जीशान त्यागी जी ने किया।



पीसीएमए के सभी वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कैराना के चिकित्सकों का मार्गदर्शन किया और पीसीएमए को मजबूत करने का सुझाव दिया ताकि यूनिटी के साथ कैराना (शामली) के सीएमओ के साथ मीटिंग कर लोकल चिकित्सकों को राहत पहुंचा सकें और उन्हें शिक्षित और सुयोग्य बना सकें।



कैराना (शामली) के चिकित्सकों ने pcma के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया और फूल मालाओं से सम्मानित भी किया।आज की मीटिंग में मुख्य रूप से डॉ. जमील अहमद खान राष्ट्रीय महासचिव, डॉ. जुबेर त्यागी राष्ट्रीय प्रमुख सचिव, डॉ. सुनील वशिष्ठ राष्ट्रीय प्रमोटर, डॉ. जिशान त्यागी जिला अध्यक्ष बागपत,  डॉ. शोएब अंसारी नगर अध्यक्ष, डॉ. गुफरान नगर उपाध्यक्ष, डॉ. शहजाद अली, प्रभारी बड़ौत, डॉ. इरशाद, डॉ. फिरोज, डॉ. समीर, डॉ. शहजान, इत्यादि बहुत बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित हुए।



Share To:

Post A Comment: