साहिबाबाद। शनिवार को कैलाश मानसरोवर भवन इंदिरापुरम में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर उनके शतायु होने तथा विश्व में इसी तरह से अग्रणी भूमिका में रहकर विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाते रहने की प्रार्थना करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
एमएमजी हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम के डॉक्टर संदीप पवांर, डॉ विनोद वर्मा, पल्लवी सिंह, श्वेता सिंह, मोनिंदर सिंह सहित अन्य कर्मचारियों के सहयोग से रक्तदान शिविर संचालित हुआ।
इस रक्तदान शिविर में कुल 81 यूनिट रक्तदान हुआ।
रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से विनोद गोयल विधायक, पप्पू पहलवान महानगर महामंत्री, अजय शुक्ला मंडल अध्यक्ष, महामंत्री उमाशंकर तोमर, पार्षद मीना भंडारी, पार्षद मंजुला गुप्ता, मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, बिमला रावत, हरमीत बक्शी, पिंटू तोमर, संजीव शर्मा, मनोज डागा, दिनेश सिंह, अनिल मेंदीरत्ता, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा, प्रवीन नागर, रितु त्यागी, सुषमा गंगवार, पूजा तिवारी, स्वाति चौरसिया, स्वाति चौहान, सोनिया सरूप, अनिला मेंदीरत्ता, प्रशांत राघव, नवनीत सोनी, नितिन शर्मा, विपिन त्यागी आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: