साहिबाबाद। इंदिरापुरम के मकनपुर क्षेत्र में स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में कोविड वैक्सीन लगवाने की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इस डिस्पेंसरी में सभी प्रकार की मेडिसिन्स हमेशा उपलब्ध रहती हैं। यहाँ की इंचार्ज स्वास्थ्य विभाग से डॉ स्मृति शर्मा ने बताया कि सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक यहाँ पहली, दूसरी या बूस्टर डोज़ कोई भी आकर फ्री लगवा सकता है। कोविशील्ड और कोवाक्सिन के अलावा बच्चों की कॉर्बेवेक्स भी यहाँ हमेशा उपलब्ध रहती है।
वैक्सीन लगवा कर निकलते हुए रमेश त्रिपाठी ने संवाददाता को बताया कि मुझे बूस्टर डोज़ लगवानी थी। किसी से जानकारी मिलने पर मैं यहाँ आया तो आते ही बड़ी आसानी से 5 मिनट के अंदर मेरा रजिस्ट्रेशन करके मुझे वैक्सीन लगा दी गई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, डॉ स्मृति और मौजूद स्टाफ को धन्यवाद भी दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ स्मृति शर्मा, सिस्टर करुणा राय, देवेंद्र कुमार, भाजपा मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि सलेक त्यागी, वार्ड अध्यक्ष प्रमोद तिवारी एवं सुषमा उपस्थित रहे।
Post A Comment: