गाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। रविवार 7 अगस्त को काफ़ी गहमागहमी के माहौल में इंदिरापुरम वैश्य अग्रवाल सभा के चुनाव संपन्न हुए। 

स्थानीय शंकर बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुए चुनाव में कुल 344 मतदाताओं ने वोट डाले।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में आई. डी. मित्तल जी और किरण गुप्ता जी के बीच मुकाबला था।



किरण गुप्ता जी ने 263 मत प्राप्त किए जबकि आईडी मित्तल जी को सिर्फ 81 वोट ही प्राप्त हुए। किरण गुप्ता जी को वैश्य अग्रवाल सभा इंदिरापुरम का अध्यक्ष चुन लिया गया। 

श्रीमती पूनम गोयल, जे. के. मित्तल जी एवं अतुल आनंद गुप्ता जी चुनाव अधिकारी रहे जिन्होंने पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न करवाया।

इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान शालवी गुप्ता जी, रेणु अग्रवाल जी, प्रियंका जैन जी, प्रतीक विजयवर्गीय जी, अमित गुप्ता जी, राकेश गुप्ता जी व आशु गुप्ता जी का काफ़ी योगदान रहा।

Share To:

Post A Comment: