साहिबाबाद। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के दिशानिर्देश में हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से इंदिरापुरम में प्रारंभ हो चुका है। भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक अनिल कटारिया एवं सहसंयोजक अनिल मेंदीरत्ता ने बृहस्पतिवार को लगभग 3000 झंडे वितरित किये।
अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि हमारी पार्टी ने इंदिरापुरम के प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा लगाने का संकल्प लिया है। मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति में देश प्रेम की भावना जागृत हो, इसके लिए हर बालक, युवा एवं बुज़ुर्ग को तिरंगा अभियान में जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष अजय शुक्ला, महामंत्री उमाशंकर तोमर, संयोजक अनिल कटारिया, सह संयोजक अनिल मेंदीरत्ता, मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, महामंत्री सागर रावत, संजीव शर्मा, मनोज डागा, दिनेश सिंह, प्रमोद तिवारी, हरीश कराकोटी, भगवती प्रसाद ज्वेल, राधेश्याम त्यागी, सौरभ त्यागी एवं प्रशांत राघव आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: