साहिबाबाद। बृहस्पतिवार 4 अगस्त को प्लाट न 73, नीतिखंड एक, इंदिरापुरम में भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा बूस्टर डोज़ के लिए फ्री वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया।
इस कैम्प में 103 व्यक्तियों ने निःशुल्क बूस्टर डोज़ का लाभ उठाया।
बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के दिशानिर्देश में, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ स्मृति शर्मा तथा मंडल संयोजक संजीव शर्मा के सहयोग से ये निःशुल्क टीकाकरण कैम्प लगाया गया है। इसमें स्लॉट बुकिंग की ज़रूरत नहीं है, रजिस्ट्रेशन यहीं काउंटर पे किया गया है।
इस कैम्प को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सिस्टर करुणा राय, बृजेश श्रीवास्तव, डीसी माथुर, कृपा शंकर पर्वत एवं पिंटू तोमर आदि ने कार्य संभाला।
Post A Comment: