बाटी चोखा कार्यक्रम में जुटे यूपी बिहार के लोग

समाजसेवी कमलावती देवी की पुण्य तिथि पर गरीब असहाय लोगों को दिया गया दान

नोएडा। बारिश के मौसम में मिट्टी की सोंधी महक से जहां लोगों का मन खुश हो जाता है, वहीं यूपी और बिहार के लोग बाटी-चोखा के सहारे अपनी आत्मा को तृप्त करते हैं। नोएडा के सेक्टर-33 स्थित एनटीपीसी सामुदायिक केंद्र में सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश राय के तत्वावधान में दिवंगत समाजसेवी मां कमलावती देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर सोमवार को आयोजित बाटी-चोखा कार्यक्रम में नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर असहाय, गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन फल और वस्त्र का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम में ब्रह्मर्षि समाज के प्रमुख रामाशीष राय ने समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि दिखावा और फिजूलखर्ची के बजाय ऐसे अवसरों पर हमें उन लोगों की मदद करनी चाहिए, जो आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। समाजसेवी देवेश राय और उपेंद्र कुमार ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि अब हमे संकल्पित होना चाहिए कि ऐसे अवसरों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए चुनें। अखिलेश कुमार ने कहा कि अस्पताल, अनाथालय तथा गरीबी और अभाव में जी रहे लोगों के लिए ऐसे अवसरों का सदुपयोग किया जाना चाहिए। समाज के वंचित लोगों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। 

इस अवसर पर मुकेश,  वेदप्रकाश, सरोज, ओमशंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में ब्रह्मर्षि समाज के लोग उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: