लोनी। मनोकामना पूर्ति और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति वाला पर्व हरियाली तीज 31 जुलाई 2022 को बलराम नगर लोनी में महिला पतंजलि योग समिति जिला साहिबाबाद व भारत विकास परिषद लोनी द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया।
महिला पतंजलि योग समिति जिला साहिबाबाद की युवती प्रभारी आरती रवि देवल ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं ने सोलह श्रृंगार की प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सोलह श्रृंगार की देवी माता महागौरी मैय्या की स्तुति की गई। महिलाओं के साथ बच्चों ने भी नृत्य किये, भजन व मल्हार की प्रस्तुति दी, साथ ही गेम भी खेले गए। जीतने वाली महिलाओं और बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सविता तिवारी राज्य प्रभारी दिल्ली एनसीआर महिला पतंजलि योग समिति द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया, साथ ही प्रोग्राम में आई हुई सभी बहनों को आशीर्वचन तथा जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिये प्रेरित किया।
अतिथि शर्मीला संवाद प्रभारी दिल्ली एन सी आर, कुमकुम राजपूत जिला प्रभारी साहिबाबाद, कौशल्या तहसील प्रभारी साहिबाबाद, नीलम शर्मा पूर्व महामंत्री भारत स्वाभिमान, श्वेता तिवारी योग शिक्षिका भारत विकास परिषद लोनी से उपस्थित रहे। गजेंद्र गुप्ता अध्यक्ष, सुनील भटनागर कोषाध्यक्ष, विमलेश गुप्ता संयोजिका, मनीषा जैन एवं निशा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: