साहिबाबाद। बुधवार को हरियाली तीज के शुभ अवसर पर पतंजलि महिला योग समिति, जिला साहिबाबाद ने स्वर्णजयंती पार्क इंदिरापुरम में हरियाली तीज कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए झूले की खास व्यवस्था की गई।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी बृजेश श्रीवास्तव ने सभी बहनों को मेहंदी के कोन वितरित किये और उन्हें हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं।
पतंजली महिला योग समिति की साहिबाबाद जिला प्रभारी कुमकुम राजपूत ने बताया कि सभी बहनों ने बड़े ही उत्साह से कार्यक्रम में सहभागिता की। सभी ने डांस किया और कई प्रकार के गेम खेले। महिलाओं की विशेष पसंद चाट के साथ ढोखला एवं मिठाई की व्यवस्था भी की गई।
मेहंदी प्रतियोगिता में कुमकुम राजपूत विजेता घोषित हुईं।
कार्यक्रम में कुमकुम राजपूत, वैशाली श्रीवास्तव, नीलिमा सिंह, पूनम बंसल, शोभा, विमला शर्मा, सुनीता अग्रवाल, अनिता महाजन, दीपा, रेनु बंसल, गीता, सुमिता, कौशल्या, अंजना, ललिता, शिखा, श्वेता एवं संगीता कालिया आदि उपस्थित रहीं।
Post A Comment: