गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी व शिक्षाविद पंकज त्यागी को भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया है। इस दौरान सम्मानित होने के उपरांत भाजपा नेता पंकज त्यागी ने प्रयागराज सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के निवास स्थान पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर भाजपा नेता पंकज त्यागी ने बताया कि मां तुल्य श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि उनके साथ भाजपा नेता उमा शंकर शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान पंकज त्यागी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के बीच काफी देर तक राजनीतिक मुद्दों पर विचार हुआ।
Post A Comment: