साहिबाबाद। शुक्रवार को श्री चित्रगुप्त वन पर्यावरण जलजीवन संरक्षण संकल्प यात्रा इंदिरापुरम के शक्तिखंड क्षेत्र में स्थित निर्भेद फाउंडेशन पहुँची। यहाँ पर झुग्गी झोपड़ी के बच्चे जो शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके साथ श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति ने संस्था के सदस्यों व समाजसेवियों के साथ हरिशंकरी वृक्ष की स्थापना वृक्षारोपण कर हर बच्चे को अपने जन्मदिन पर एक एक वृक्ष लगाने का संदेश देते हुए बताया कि यदि वृक्ष है तो जीवन है। इसलिए आप सभी को अपने माता-पिता के साथ मिलकर एक एक वृक्ष लगाना चाहिए। जब पर्यावरण सुरक्षित होगा तभी जीवन सुरक्षित है और साथ ही जल को व्यर्थ ना करने के विषय में समझाया। साथ ही निर्भेद फाउंडेशन के सभी सदस्यों और संस्थापक को धन्यवाद और साधुवाद भी दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी बृजेश श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निर्भेद फाऊंडेशन से मनोज कुमार, संजय जोशी, निशा चौधरी, मंजू तलवार, ज्योति सक्सेना तथा स्थानीय समाजसेवी जय श्री सिन्हा, ओमपाल सिंह, श्री चित्रगुप्त वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य शिल्पा स्वरूप, मुकेश अरोड़ा, वीरेंद्र यादव, समीर गुप्ता, संतोष देव आदि मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: