(नोएडा संवाददाता)। गीत ऋषि एवम् साहित्य साधक डॉ कुंवर बेचैन जी का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष काव्य कुल द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष उत्साह कम और उदासी भरे मन से इस बार कुंवर दद्दू का जन्मदिन मनाया गया। 



विदित हो कि पिछले वर्ष कोरोना के चलते हमने उनको खो दिया था। डॉ. पूजा सिंह गंगानिया जी का मानना है की शरीर तो नश्वर होता है व आत्मा अजर और अमर। कुंवर दादू कहीं नहीं गए वह हम सबके बीच में है हम सब के दिलों में हैं और जब तक साहित्य रहेगा दद्दू हमेशा जीवित रहेंगे। उनकी सकारात्मकता से हम सभी को एक नई ऊर्जा मिलती रहेगी और उस उर्जा को अच्छे कार्यों में लगाते रहेंगे।



इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में संस्थापिका एवं जिला गौतम बुद्ध नगर की "बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ" अभियान की जिला संयोजिका ने काव्य कॉर्नर फाऊंडेशन की समस्त टीम के साथ जिनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशीष प्रकाश जी सह- संस्थापक श्री अमित चौहान जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह जी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती शिल्पी चौहान जी एवं संस्था के दिल्ली प्रांत की अध्यक्षा श्रीमती इंदु शर्मा जी के साथ झुग्गियों में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच केक काटकर सादगी के साथ जन्मदिन मनाया और उपस्थित सभी जनों को वस्त्र वितरित किए।



तदोपरांत, काव्य कॉर्नर फाऊंडेशन के दिल्ली प्रांत के उपाध्यक्ष श्री प्रेम सागर ' प्रेम' जी ने हाइडेन पार्क सोसाइटी के सभागार में श्रीमती सोभा सचान जी की अध्यक्षता में एक भव्य और शानदार काव्य गोष्ठि का आयोजन किया जिनमे श्री के. डी. बिंदास, श्री जय प्रकाश रावत, श्री आशीष प्रकाश जी, श्रीमती इंदु शर्मा, श्रीमती रूपा राजपूत,  श्री मनोज मिश्रा, श्री वैभव शर्मा, श्री रत्नेश अवस्थी, श्रीमती सुप्रिया सिंह वीणा, श्री भूपेंद्र राघव, श्रीमती मीनाक्षी दिनेश, श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती सोनम यादव, श्रीमती शालिनी मिश्रा एवम् श्रीमती चेतना कपूर आदि ने भाग लिया। गोष्ठी का संचालन श्री प्रेम सागर 'प्रेम' जी ने बहुत ही सधे हुए अंदाज में किया। उपस्थित सभी मनीषियों ने एक से बढ़कर एक कुंअर दद्दू को समर्पित काव्य पाठ किया। गोष्ठी का समापन जलपान से हुआ।



Share To:

Post A Comment: