साहिबाबाद। मंगलवार को सावन मास की शिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक यात्रा शिप्रा रिवेरा मंदिर से इंदिरापुरम गुरुद्वारा होते हुए शक्ति खंड एक से कैलाश मानसरोवर तक निकाली गई। इसमें विभिन्न मंदिरों से एवं हरिद्वार से आए हुए कावड़ जल से कैलाश मानसरोवर में स्थापित शिवलिंग पर सभी जगह का पवित्र जल चढ़ाया गया। इस पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में मातृशक्ति युवतियां एवं बच्चे इस यात्रा में शामिल हुए। जगह जगह स्वागत एवं पुष्प वर्षा हुई।
जलाभिषेक के बाद उदय कौशिक जी ने भोलेनाथ की कृपा का वर्णन किया। अंत में आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ।
यात्रा नेतृत्व कैलासाचार्य उदय कौशिक, रिवेरा मंदिर प्रंबघक हेमंत वाजपेई, सुनीता नागपाल, विनीता वाजपेई, पत्रकार एवं वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश श्रीवास्तव, वैशाली श्रीवास्तव, आशा जोशी, सारिका अग्रवाल, कमल जोशी, गीतिका श्रौतिया, शबनम, अरुण शर्मा, आभा शर्मा, कशिश मिश्रा, प्रघुमन तिवारी, राधा कृष्ण वर्मा, सतीश शर्मा, वरुण सिंह पुंडीर, कपिल श्रीवास्तव एवं संदीप पाण्डेय आदि शामिल रहे।
Post A Comment: