साहिबाबाद। सोमवार को कैलाश मानसरोवर निष्काम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय कौशिक ने बताया कि कल मंगलवार को शिवरात्रि है। इंदिरापुरम निवासियों का परम सौभाग्य है कि पूरे देश में सिर्फ अपने इंदिरापुरम में, कैलाश मानसरोवर से आकर महादेव स्वयं कैलाश भवन में विराजमान हुए हैं। कैलाश भवन में स्थित कैलाश विनायक महादेव की पूजा अर्चना जो भी भक्तजन करेंगे, निश्चय ही उनके जीवन में पाप मिटेंगे, शॉप मिटेंगे और प्रभु श्री राम भक्ति का प्रसाद स्वयं महादेव उन्हें यहां कैलाश भवन से देंगे।
शिवरात्रि के दिन मंगलवार को सभी भक्तजन मानसरोवर भवन में आकर दूध/जल से महादेव का अभिषेक अवश्य करें।
Post A Comment: