साहिबाबाद। प्रयास एक आशा संस्था ने सावन के पहले सोमवार 18 जुलाई को इंदिरापुरम में जरूरतमन्द सौ लोगों को दूध ब्रेड, जूस वितरित किया।
संस्थापिका जयश्री सिन्हा ने निःशुल्क शिक्षा अभियान के तहत पढ़ने वाले 50 बच्चों को भी दूध, छाछ, ब्रेड, जूस, चिप्स दिए।
संस्थापिका के साथ सुशील कुमार सिंह, रीना त्यागी, दिव्या, संतोषी, संजना उपस्थित रहे।
प्रयास एक आशा संस्था जरूरतमन्द को नियमित रूप से पौष्टिक आहार, कपड़े, महिलाओं की स्वच्छता के लिए सेनेटरी नेपिकन कैम्प लगाकर वितरित करती है। संस्था पर्यावरण संरक्षण में भी कार्यरत है।
संस्था को कई स्थानों पर सम्मानित भी किया जा चुका है।
Post A Comment: