साहिबाबाद। बुधवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में स्थित मंदिरों में जाकर गुरु रूप में पुजारी जी को पटका एवं पुष्पमाला पहना कर उनका सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया।
पत्रकार एवं मंडल मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु ही हमें अंधेरे से उजाले की ओर ले जाते हैं। आज के समय देश जिस बड़े संकट से गुज़र रहा है उसमें हमारे मंदिरों के आचार्य ही हमारी सनातन संस्कृति की रक्षा कर सकते हैं। इनके मार्गदर्शन में कार्य करके ही देश सुरक्षित होगा।
इस अवसर पर शक्तिखंड एक के मंदिर में पार्षद मंजुला गुप्ता, बृजेश श्रीवास्तव, नेहा जैन, चित्रा गुप्ता, आकाश वर्मा तथा नीतिखंड एक के मंदिर में बृजेश श्रीवास्तव, नवनीत सोनी, प्रवीन वर्मा, आकाश वर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post A Comment: