साहिबाबाद। शहीद कैप्टन मनोज पांडेय को तीन जुलाई दिन रविवार को, उनके शहादत दिवस पर मनोज विहार सोसायटी इंदिरापुरम में श्रद्धांजलि दी गई। इसी वर्ष ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने मनोज विहार सोसायटी के पूर्व से गुजरने वाले मार्ग का नामकरण शहीद कैप्टन मनोज पांडेय, परमवीर चक्र (मरणोपरांत) के नाम से कर दिया है।
कर्नल भीमपाल सिंह, अध्यक्ष मनोज विहार सोसायटी ने उपस्थित मेहमानों को कैप्टन मनोज पांडेय के शौर्य और अदम्य साहस की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग़ाज़ियाबाद की मेयर आशा शर्मा, उपनगर आयुक्त शिव पूजन सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी, ब्रिगेडियर अस्थाना, पार्षद अभिनव जैन, पार्षद संजय सिंह, भाजपा नेता मनीष चौधरी, पत्रकार एवं समाजसेवी बृजेश श्रीवास्तव, विवेक माथुर, शलभ सक्सेना एवं बड़ी संख्या में मनोज विहार के निवासी उपस्थित रहे।
देखें वीडियो:
Post A Comment: