साहिबाबाद। बृहस्पतिवार 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शक्तिखंड एक, इंदिरापुरम में 'सुंदरकाण्ड सेवा समिति' के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। वे प्रखर राष्ट्रवादी थे। उनका दृढ़ मत था कि एक देश में दो विधान दो निशान नहीं चल सकते। कश्मीर के लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों और सिद्धांतों पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

श्रद्धांजलि के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह द्वारा श्री राम नाम संकीर्तन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सतीश कुकरेती ने सभी के साथ एक स्वर में सुंदर राम नाम का जाप किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सतीश कुकरेती, पवन गुप्ता, डालचंद शर्मा, आदित्य, पवन, सक्षम, धैर्य, आदित्य चौधरी, हर्षवर्धन, ललित, अनूप, आयुष, गणेश एवं अर्थ आदि उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: