नई दिल्ली :( एनएलटी संवाददाता)। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी के 14 व 15 ब्लॉक के ग्रीन बेल्ट के सार्वजनिक पार्क में अवैध पार्किंग और जगह जगह अतिक्रमण को ले कर इस क्षेत्र की दयनीय स्थिति है। यहाँ कोई जगह ऐसी नहीं बची जहाँ पर पार्कों और सड़कों पर पार्किंग न होती हो। 

त्रिलोकपुरी के सबसे बड़े ग्रीन बेल्ट 14 व 15 ब्लॉक के भीतर और बाहर के हालात तो बहुत खराब हैं। भविष्य में यहाँ पार्कों के स्थान पर सिर्फ अतिक्रमण ही अतिक्रमण रह जाए तो कोई आश्चर्य न होगा।


जो ग्रीन बेल्ट स्थानीय निवासियों को शुद्ध हवा और वातावरण देने के लिए बनाई गई थी वहाँ घोड़ा बग्गी और अवैध पार्किंग बना कर  भूमाफिया लाखों रुपए की अवैध कमाई कर रहे हैंं। इन लोगों को किसीका कोई डर नहीं है क्योंकि बताया जाता है कि अपनी काली कमाई का बड़ा हिस्सा ये आला अधिकारीयों तक पंहुचाते हैंं।

शायद यही कारण है कि इस  अवैध अतिक्रमण और पार्किंगके अवैध कारोबार पर लगाम कसने वाला प्रशासन ऑंखें मूंदे बैठा है।

वीडियो में देखें यहाँ कि दुर्दशा...



(विज्ञापन)




Share To:

Post A Comment: