नई दिल्ली: पुनीत माथुर। आज प्रभु श्री राम के अन्यन भक्त, मारुति नंदन बजरंग बली का जन्मोत्सव सभी जगह बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। न्यूज़ लाइव टुडे की ओर से सभी पाठकों को श्री हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रस्तुत है इसी उपलक्ष्य में प्रसिद्ध लेखिका व कवियत्री उषा शर्मा जी की ये सुंदर हनुमत स्तुति...
पवन तनय हैं सबके अति प्यारे,
मारुतिनदंन हैं अंजनिपुत्र दुलारे।
बाँके ठुड्ड, तपन निगल जो डारे,
अतिबज्र देहि, अतुलित बल वारे।
सियारामजी के हैं सुत वो न्यारे,
राम नाम कण्ठमाल हैं गल धारे।
संकटमोचन जन जन नाम उचारे,
श्री हनुमत ही सबके कष्ट निवारे।
सकल गुणनिधान हनुमंता प्यारे,
श्री रघुराई के परमभक्त वो न्यारे।
हर्षित जन जन्मोत्सव महिमा गा रे,
जयश्री कपीश शरणागत हम सारे।
Post A Comment: